RR vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई, वहीं राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
मुंबई की धमाकेदार बल्लेबाजी
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 53 और रायन रिकल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन ठोककर पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े. पावरप्ले में 58 रन बने.
सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन (4 चौके, 3 छक्के) और हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर स्कोर को 217 तक पहुंचाया. राजस्थान के लिए रियान पराग और महीश तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही. वैभव सूर्यवंशी पहले ओवर में शून्य पर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें बोल्ड किया. नितीश राणा (9), रियान पराग (16) और शिमरन हेटमायर (0) जल्दी पवेलियन लौटे. शुभम दुबे (15) और ध्रुव जुरेल (11) भी नहीं टिके. जोफ्रा आर्चर ने 27 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन वह अकेले लड़ते रहे. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके.
जयपुर में 13 साल बाद मुंबई की जीत
मुंबई ने जयपुर में 2012 के बाद पहली बार जीत हासिल की. इस एकतरफा जीत ने मुंबई को सातवीं जीत दिलाई और पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान पक्का किया. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के बाद राजस्थान दूसरी टीम बन गई, जो आईपीएल 2025 से बाहर हुई.
आगे की राह
मुंबई की इस जीत ने उनकी प्लेऑफ की राह मजबूत कर दी, जबकि राजस्थान के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा. फैंस को इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार तालमेल देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- IPL-2025: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज, जानें जयपुर की पिच का हाल