तीन दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ से जुड़े कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को राजस्थान के नागौर पहुंचे. जहां वे तीन दिन तक संगठनात्मक चर्चा, कार्य विस्तार और स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत.

Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को नागौर पहुंचे. वे अगले तीन दिनों तक जेड प्लस सुरक्षा के बीच यहां रहेंगे. इस दौरान वे संगठनात्मक चर्चा, कार्य विस्तार और स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नागौर में सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है.

कार्यकर्ता विकास वर्ग का शुभारंभ

शारदा बाल निकेतन स्कूल में RSS के राजस्थान क्षेत्र कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम का उद्घाटन हुआ. इस 20 दिन के प्रशिक्षण में जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़ प्रांत के स्वयंसेवक शामिल हैं. 6 जून को एक सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जबकि 7 जून को वर्ग का समापन होगा. इस वर्ग में 40 वर्ष से कम उम्र के स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं.

हिंदुत्व और कार्यकर्ता विकास पर जोर

उद्घाटन सत्र में क्षेत्र सह कार्यवाह गेंदालाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का विकास प्रशिक्षण, समर्पण और सही मनोभाव से संभव है. हिंदुत्व को जीवन में आचरण और व्यवहार से अपनाना होगा.

उन्होंने बताया कि 100 साल पहले डॉ. हेडगेवार ने 15-16 मित्रों के साथ RSS शुरू किया था, जो आज देश-विदेश में लाखों स्थानों पर फैल चुका है. गेंदालाल ने कार्यकर्ताओं से शताब्दी वर्ष को संकल्प वर्ष के रूप में मनाने और समाज संगठन के लिए काम करने का आह्वान किया.

Advertisement

सेवा प्रदर्शनी का उद्घाटन

इस अवसर पर सेवा प्रदर्शनी (सेवा कोना) का उद्घाटन हुआ. सर्वाधिकारी हनुमान सिंह देवड़ा और गेंदालाल ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्पण के साथ प्रदर्शनी शुरू की. इसमें सेवा कार्यों, महापुरुषों के जीवन प्रसंगों और समाज परिवर्तन की जानकारी दी गई. वर्ग पालक गंगाविष्णु, वर्ग कार्यवाह रमेश पारिक और सह प्रांत प्रचारक राजेश भी मौजूद रहे.

शारीरिक और बौद्धिक विकास

RSS हर साल स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए शिक्षा वर्ग आयोजित करता है. इस वर्ग में न्यूनतम सुविधाओं में कठिन साधना के जरिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाता है.

Advertisement

हनुमान सिंह देवड़ा ने बताया कि मोहन भागवत स्वयंसेवकों के साथ दैनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यह वर्ग राजस्थान के सभी जिलों के स्वयंसेवकों को एकजुट करने का अवसर है. यह दौरा और प्रशिक्षण RSS के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को और मजबूती देगा.

यह भी पढ़ें- 'सरकार हम हैं... हड्डी पसली तोड़ देंगे' BAP नेताओं ने अधिकारियों से की बदतमीजी; चुपचाप खड़े देखते रहे पुलिस अफसर

Advertisement