विज्ञापन

'सरकार हम हैं... हड्डी पसली तोड़ देंगे' BAP नेताओं ने अधिकारियों से की बदतमीजी; चुपचाप खड़े देखते रहे पुलिस अफसर

राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है. बीएपी नेताओं ने सरकारी अधिकारियों के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी है.

'सरकार हम हैं... हड्डी पसली तोड़ देंगे' BAP नेताओं ने अधिकारियों से की बदतमीजी; चुपचाप खड़े देखते रहे पुलिस अफसर
भारत आदिवासी पार्टी के नेता कांतिलाल रोत.

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं ने आधिकारियों पर रौंब जमाया और गाली-गलौज की है. बड़ी बात रही कि यह सब पुलिस अधिकारियों के सामने ही हुआ, लेकिन पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी देखती रही. हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बीएपी नेताओं की बदतमीजी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे अधिकारियों की लट्ठ मारने और हड्डी पसली तोड़ने की धमकी दे रहे हैं. 

दर्शक बनकर देखती रही पुलिस

जानकारी के अनुसार, शहर के मध्य में अशोक नगर के पास हाउसिंग बोर्ड की जमीन मौजूद है. इस जमीन पर करीब 200 से अधिक आवासीय मकान भी बने हुए हैं. इस जमीन के कुछ हिस्से पर नए प्लान के अनुसार, आवासीय मकान बनाने की तैयारी चल रही है. 

अधिकारियों को धमकी देते हुए BAP नेता

अधिकारियों को धमकी देते हुए BAP नेता कांतिलाल रोत. 

2 जनवरी को मुख्यमंत्री ने जयपुर से नई कॉलोनी बनाने की स्वीकृति दी थी. वहीं अब हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर कुछ आदिवासियों ने कब्जा कर लिया और कच्चे मकान बनाकर अपना हक जता रहे हैं. 

सरकारी जमीन पर कर रखा है कब्जा

जिस पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने इन कच्चे मकानों को छोड़कर शेष जमीन पर समतलीकरण का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कांतिलाल रोत समेत अन्य नेता वहां पर पहुंचे.

इसके बाद उन्होंने सबसे पहले कोतवाली पुलिस के सामने गाली- गलोच करते हुए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बदतमीजी की. इस दौरान कोतवाली पुलिस के अधिकारी चुपचाप खड़े रहे. 

जान से मारने और हड्डी पसली तोड़ने की धमकी

इसके बाद इन नेताओं से अधिकारियों को लट्ठ मारने, जान से मारने और हड्डी पसली तोड़ने की धमकी दी. इसी बीच उन्होंने दौसा के अधिकारी रविंद्र मीणा को वहां से भाग जाने के लिए कहा और बोले कि यहां पर क्यों आए हो. दौसा में जाकर काम करो. वहीं दूसरे अधिकारी को यहां से भागने के लिए कहा. 

कांतिलाल बोले- यहां की सरकार हम हैं

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यह जमीन सरकार की है. इस पर बीएपी नेता कांतिलाल रोत ने कहा कि यहां की सरकार हम है... तुम्हारा कोई हक नहीं बनता है'. यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. दो दिन बाद बीएपी के सोशल मीडिया ग्रुप में यह वायरल हुआ है. इसके बाद से यह चर्चा में आया है.

यह भी पढ़ें-  Rajasthan: वन्यजीवों का गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम, शेर-बाघ पर पानी की बौछार; भालू को सत्तू, दरियाई घोड़ों को दे रहे तरबूज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close