Rajasthan: राशन डीलर के खिलाफ हल्ला बोल, खाद्य सुरक्षा योजना की काला बाजारी... राशन की हो रही चोरी

BPL, APL और अंत्योदय योजना में शामिल लोगों को ही राशन नहीं मिल रहा है. ऐसा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा में सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BPL Ration Card

Rajasthan News: राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले राशन की काला बाजारी का मामला सामने आया है. हाल ही में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर 'Give Up' अभियान चलाया गया है, इसके तहत हजारों लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना को छोड़ दिया है, ताकी गरीब लोगों को जो BPL परिवार हैं उन्हें राशन मिल सके. लेकिन अब BPL, APL और अंत्योदय योजना में शामिल लोगों को ही राशन नहीं मिल रहा है. ऐसा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा में सामने आया है. जहां राशन डीलर राशन की काला बाजारी कर रहा था, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया है.

दरअसल, बांसवाड़ के छीच गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर मांनेग पर काला बाजारी के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर पिछले तीन महीने से बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों से पोस मशीन पर अंगूठा तो लगवा रहा है, लेकिन उसके बाद पात्र परिवारों को अनाज नहीं दे रहा.

असली हकदार परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर पात्रधारियों का गेहूं व्यापारियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है, जबकि असली हकदार परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा. इस वजह से गांव के लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का राशन भी बाजार से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है.

भ्रष्ट डीलरों की मिलीभगत से आमजन परेशान

गांव के लोगों ने कहा कि सरकारी योजनाएं गरीबों को राहत देने के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन भ्रष्ट डीलरों की मिलीभगत से आमजन को इसका फायदा नहीं मिल रहा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाए और संबंधित डीलर को हटाया जाए.

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के चूरू में अचानक धंसी जमीन, दहशत में लोग; रहस्य जानने पहुंचे अधिकारी