जालोर की बेटी संजना ने राजस्थान का नाम किया रौशन, मिस इंडिया ग्लैम सीजन के टॉप प्रतिभागियों में बनाई जगह

राजस्थान में जालौर जिले के सायला कस्बे की बेटी संजना राजपुरोहित ने राष्ट्रीय मंच पर शानदार सफलता हासिल की है. जयपुर में हुई मिस इंडिया ग्लैम सीजन 7 में उन्होंने टॉप 22 में जगह बनाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजना राजपुरोहित.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के सायला कस्बे से गर्व की खबर सामने आई है. जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य और मॉडलिंग प्रतियोगिता मिस इंडिया ग्लैम सीजन 7 वर्ष 2026 में सायला निवासी संजना राजपुरोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच टॉप 22 में स्थान बनाते हुए मिस इंडिया ग्लैम स्टार 2026 का खिताब अपने नाम किया.

कड़ी प्रतिस्पर्धा में दिखाई प्रतिभा

यह प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित की गई थी. इसमें पर्सनैलिटी राउंड टैलेंट राउंड रैम्प वॉक और इंटरव्यू राउंड शामिल रहे. हर चरण में संजना ने अपने आत्मविश्वास और मजबूत व्यक्तित्व से निर्णायकों को प्रभावित किया. उनकी निरंतर मेहनत और अनुशासन इस सफलता की बड़ी वजह बने.

सम्मान और उत्सव का माहौल

जीत की घोषणा होते ही मंच पर खुशी का माहौल बन गया. आयोजकों ने संजना को क्राउन और ऑनर बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया. दर्शकों और अन्य प्रतिभागियों ने तालियों की गूंज के साथ उनकी सफलता का स्वागत किया. प्रतियोगिता का आयोजन और निर्देशन डायरेक्टर पवन टांक के मार्गदर्शन में किया गया.

परिवार का मिला पूरा साथ

संजना ने बताया कि इस पूरे सफर में उन्हें अपने परिवार का भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिला. परिवार के समर्थन ने उन्हें हर चुनौती का सामना करने का हौसला दिया.

Advertisement

छोटे कस्बे की बेटियों के लिए प्रेरणा

संजना की उपलब्धि ने साबित कर दिया कि छोटे शहरों और कस्बों की बेटियां भी बड़े मंचों पर पहचान बना सकती हैं. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मिली इस सफलता से सायला कस्बे सहित पूरे जालौर जिले में खुशी और गर्व का माहौल है.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवाह से पहले पत्नी को मिली स्कॉलरशिप तो पति को नहीं कर सकते अयोग्य

Advertisement