Rajasthan: सरिस्का टाइगर रिजर्व बफर जोन के पास लगी आग, शहर में मचा हड़कंप

राजस्थान के अलवर में सरिस्का बफर जोन के पास की पहाड़ी पर अचानक लगी आग ने इलाके में दहशत फैला दी. बचाव दल ने कड़ी मेहनत से आग बुझाई और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवर में लगी आग.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में सरिस्का बफर जोन के पास स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर अचानक लगी आग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. शाम के समय धधकती लपटें देखकर शहरवासियों में भय का माहौल फैल गया.

स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत सतर्क हो गए क्योंकि यह क्षेत्र धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील है. आग की खबर फैलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए.

बचाव दल की मुश्किल भरी जंग

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और वन विभाग की टीमों ने फुर्ती दिखाई. अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि विभाग को जैसे ही खबर मिली उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कर्मचारियों को मौके पर भेजा. लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण रास्ता बहुत चुनौतीपूर्ण था.

कई जगहों पर वाहन नहीं पहुंच सके जिससे कर्मचारियों को पैदल चढ़ाई करनी पड़ी. तेज हवाओं और सूखी झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया था. फिर भी टीमों ने जोखिम उठाते हुए करीब साढ़े चार घंटे की कड़ी मेहनत से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. इस दौरान सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने स्थिति को संभाला जो एक बड़ी राहत साबित हुई.

Advertisement

पहाड़ पर मिला संदिग्ध युवक

बचाव कार्य के बीच वन विभाग की टीम को पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में एक युवक मिला जिसे संदेह के आधार पर तुरंत हिरासत में ले लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह पिछले कुछ दिनों से इसी इलाके में रह रहा था. उसने दावा किया कि जंगली जानवरों से बचने और अपनी सुरक्षा के लिए उसने आग जलाई थी.

साथ ही उसने बताया कि पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर वह यहां आया था. अधिकारियों का कहना है कि युवक की असली पहचान उसका निवास स्थान पहाड़ी पर आने का मकसद और आग लगाने की सच्ची वजह की जांच की जा रही है. फिलहाल युवक वन विभाग की कस्टडी में है और उससे विस्तृत पूछताछ जारी है.

Advertisement

नुकसान का आकलन और सख्त चेतावनी

इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची जो सबसे बड़ी राहत की बात है. हालांकि आग से जंगल की संपदा को काफी नुकसान हुआ है और इसका पूरा मूल्यांकन किया जा रहा है. मनसा देवी मंदिर का इलाका न सिर्फ धार्मिक बल्कि पर्यावरणीय रूप से महत्वपूर्ण है इसलिए ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं.

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में साबित हुआ कि आग जानबूझकर लगाई गई थी तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ठंड और कोहरे का कहर, तापमान 3.7 डिग्री तक गिरा; AQI पहुंचा 250 पार