
Rajasthan News: सिरोही, बाड़मेर और जालोर समेत राजस्थान के कई जिलों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के कारण प्रदेश में बांध, नदियां और तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं. पानी की निकासी के लिए बांध के गेट खोलने पर कई जिलों के निचले इलाके में बाढ़ के हालात हो गए हैं. मौसम विभाग ने सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा और जालर समेत कई जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश के कुल 12 जिलों में सोमवार (08 सितंबर) को भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट की संभावना है. बाड़मेर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बाड़मेर में 12वीं तक स्कूल बंद
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बाड़मेर में सोमवार (08 सितंबर) को आंगनवाड़ी केंद्रों और 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 08 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. इस दौरान स्टाफ विद्यालय में समय से उपस्थित रहेगा.
उदयपुर के स्कूलों में छुट्टी
वहीं, उदयपुर में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों (नगर निगम उदयपुर परिसीमा के समस्त विद्यालय छोड़कर) और आंगनबाड़ी केंद्रों (निगम क्षेत्र समेत पूरे जिले में) में 08 सितंबर को अवकाश रहेगा. उदयपुर में कल बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सिरोही में भी अवकाश
इसके अलावा बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और आगे मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सिरोही जिले में भी 08 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. सिरोही में भी सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
मौसम विभाग ने बालोतरा में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में सोमवार के लिए छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा.
यह भी पढे़ं-
माउंट आबू में पर्यटकों की एंट्री पर रोक, रास्ता बंद... पुल में आई दरार; भारी बारिश से बिगड़े हालात