राजस्थान में शॉर्ट सर्किट और आकाशीय बिजली बन रही लहलहाते फसलों की दुश्मन, किसानों की सैकड़ों बीघे फसल हुई खाक

राजस्थान में फसलों के जलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भरतपुर और धौलपुर जिलों में ताजा घटनाओं में शॉर्ट सर्किट और आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जलती हुई गेहूं कि फसल.

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार फसलों के जलने की घटनाएं सामने या रही है. जिससे किसानों कि भारी नुकसान हो रहा है. किसान दिन-रात मेहनत करके अपनी फसल को तैयार करते हैं और उसकी मेहनत एक झटके में राख हो जाती है. प्रदेश में बूंदी, कोटपुतली-बहरोड़, में भी शॉर्ट सर्किट और आकाशीय बिजली गिरने से आग रही है. एक ऐसा नया मामला प्रदेश के भरतपुर और धौलपुर जिले से सामने आया है. जहां कई बीघा किसानों कि फसलें जलकर राख हो गई.

30 बीघा गेहूं कि फसल राख

भरतपुर में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव जघीना में दोपहर को शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिसने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 30 बीघा से अधिक खड़ी गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया.

Advertisement

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराकर मुआवजे की मांग की है.

Advertisement

दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

जिला परिषद सदस्य भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोपहर के समय गांव जघीना के हल्का नंबर 1 में खेत में लगे जर्जर बिजली विभाग के खंभे में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया किसानों में निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से चल रही हवा ने आग की गति को बढ़ा दिया. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

बिजली गिरने से गेहूं कि फसल राख

वहीं धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र के एकटा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की करीब दो बीघा फसल गेहूं की जलकर राख हो गई है. गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया था. मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली किसान की फसल पर गिर गई.

स्थानीय ग्रामीण जीतू परमार ने बताया गुरुवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था. तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली एक किसान के खेत में गिर गई. 

किसान कर रहे मुआवजे की मांग

ग्रामीण ने आगे बताया कि किसान की गेहूं की फसल खेत में पड़ी हुई थी. आकाशीय बिजली की चिंगारी से फसल में पल भर में आग लग गई. तेज हवा होने की वजह से आग ने समूची फसल को आगोश में ले लिया. आग हादसे को देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन आग बुझाने की सुविधा और संसाधन नहीं होने की वजह से किसान की दो बीघा फसल जलकर भस्म हो गई है. किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमैन की मनाई गई जयंती, सभी लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि