Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान हाई कोर्ट में 1 जुलाई को होगी अहम सुनवाई, हो सकता है बड़ा फैसला

2021 में आयोजित SI भर्ती परीक्षा के दौरान संगठित पेपर लीक नेटवर्क सामने आया था. SOG ने अब तक 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं जिनमें करीब 50 ट्रेनी SI भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान हाई कोर्ट

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब निर्णायक मोड़ आ चुका है. इस बहुचर्चित प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार (1 जुलाई) को अहम सुनवाई होनी है. माना जा रहा है कि इस अहम सुनवाई में एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर अहम फैसला हो सकता है. बता दें, इसमें भर्ती की वैधता, दोषी ट्रेनी की सेवा स्थिति और पूरे चयन पर संभावित कार्रवाई को लेकर कोर्ट की टिप्पणी और सरकार का रुख बेहद महत्वपूर्ण होगा.

2021 में आयोजित SI भर्ती परीक्षा के दौरान संगठित पेपर लीक नेटवर्क सामने आया था. SOG ने अब तक 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं जिनमें करीब 50 ट्रेनी SI भी शामिल हैं. इन पर लीक पेपर से पास होकर ट्रेनिंग तक पहुंचने के गंभीर आरोप हैं.

Advertisement

सरकार निर्णय नहीं लेगी तो कोर्ट करेगी हस्तक्षेप

पिछली सुनवाई में जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सरकार को अंतिम चेतावनी दी थी कि वह 26 मई तक यह तय करें कि भर्ती रद्द करनी है या नहीं. कोर्ट ने कहा था कि यदि सरकार निर्णय नहीं लेती तो अदालत खुद हस्तक्षेप कर सकती है. राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने दलील दी कि पेपर लीक के आरोपी और ईमानदार उम्मीदवारों में स्पष्ट अंतर करना मुश्किल है इसलिए भर्ती रद्द करना फिलहाल उचित नहीं. सरकार ने मानवीय और कानूनी जटिलताओं का हवाला देकर निर्णय टालने की कोशिश की जिसे कोर्ट ने समय की बर्बादी बताया था.  

Advertisement

भर्ती के विरोध में कई राजनीतिक दल भी सामने आए हैं. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूरे चयन को निरस्त करने और दोषियों को जेल भेजने की मांग की है. उधर भर्ती से जुड़े ट्रेनी उम्मीदवारों का कहना है कि सरकार की अनिर्णय की स्थिति में उनका करियर अधर में लटक गया है.

Advertisement

यह मामला सिर्फ एक भर्ती परीक्षा का नहीं बल्कि राजस्थान में सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता परीक्षा सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़ा मसला बन चुका है. हाई कोर्ट का फैसला और सरकार का अगला कदम इस बहुचर्चित भर्ती की दिशा तय करेगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के नए DGP बने राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित