Rajasthan: SI भर्ती रद्द, सफल अभ्यर्थी HC की डबल बेंच में करेंगे अपील, कहा- अन्याय नहीं होना चाहिए

SI Paper Leak: सफल हुए अभ्यर्थियों के वकील दशरथ सिंह ने कहा कि हम डबल बेंच के समक्ष फैसले को चुनौती देंगे, ये हमारा मौलिक अधिकार है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती को रद्द कर दिया है.

Rajasthan SI Recruitment Exam: राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार दोपहर बड़ा फैसला सुनाते हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द (Rajasthan SI Recruitment Exam Cancelled) कर दिया है. यह फैसला पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बाद सुनाया गया है, जिसने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्यों की बड़ी संलिप्तता का भी जिक्र किया है.

अब इस मामले में सफल हुए अभ्यर्थी डबल बेंच में जाने की योजन बना रहे हैं. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के वकील दशरथ सिंह ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान है, लेकिन किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. हम डबल बेंच के समक्ष फैसले को चुनौती देंगे, ये हमारा मौलिक अधिकार है. 

वहीं, RPSC की संलिप्तता इस मामले में है, तो वे सदस्य आज भी RAS के इंटरव्यू ले रहे हैं, इस हिसाब से तो 5 साल की सभी भर्तियां सवालों के घेरे में आ जानी चाहिए. 

याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील ने फैसले के बाद क्या कहा ? 

इससे पहले, याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पेपर लीक में RPSC के 6 सदस्यों की संलिप्तता थी. उन्होंने बताया कि तत्कालीन चेयरमैन के घर पर आरोपी बाबूलाल कटारा गए थे, ताकि कुछ अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जा सके, जिसकी पुष्टि कोर्ट ने भी की है. कोर्ट ने कहा कि जब पेपर पूरे प्रदेश में फैला और ब्लूटूथ गिरोह तक पहुंच गया था, तो कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह भर्ती मान्य नहीं हो सकती.

Advertisement

यह भी पढ़ें- LIVE: SI भर्ती 2021 रद्द, अब दोबारा कब होगा एग्जाम? क्या ज्यादा उम्र वाले अभ्यर्थी उस परीक्षा में बैठ पाएंगे?