Rajasthan: SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक, एक और प्रोबेशनर उपनिरीक्षक को SOG ने गिरफ्तार किया 

SI Paper Leak 2021: अब तक इस प्रकरण में 56 उपनिरीक्षक सहित कुल 127 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.  प्रकरण में अनुसंधान जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़ा गया आरोपी

SOG Rajasthan: एसओजी ने  उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में पुलिस उप निरीक्षक कैलाश कुमार निवासी कराड़ी नाड़ी, लाछीवाड़, जालोर, को गिरफ्तार किया गया है.  एस.ओ.जी. अनुसंधान में पाया गया कि कैलाश कुमार ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की दोनों पारियों के लिखित प्रश्नपत्रों को पेपर लीक गिरोह के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त कर पढ़ा और परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ. आरपीएससी अजमेर से प्राप्त विवरण के अनुसार, कैलाश कुमार ने हिंदी विषय में 180.94 अंक और सामान्य ज्ञान में 167.89 अंक प्राप्त किए, कुल अंक 348.83 रहे और मैरिट क्रमांक 25 पर चयनित हुआ. 

आरोपी के बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत और स्नातक में 61

अनुसंधान के दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में प्रशिक्षुओं के लिए उन्हीं प्रश्नपत्रों से पुनः लिखित परीक्षा कराई गई.  इसमें कैलाश कुमार के प्राप्तांकों और विभाग द्वारा कराई गई पुनः परीक्षा के अंक में भारी अंतर पाया गया.  अभियुक्त की पिछली शैक्षणिक और परीक्षा योग्यताओं की जांच में भी उसने बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत और स्नातक में 61 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जबकि कई भर्ती परीक्षाओं में असफल रहा था. 

पेपर लीक सॉल्वड पेपर से हुआ पास 

अनुसंधान से यह भी पता चला कि कैलाश कुमार ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से पूर्व पेपर लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर अवैध रूप से परीक्षा दी और उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुआ.  अभियुक्त वर्तमान में पुलिस लाईन, चित्तौड़गढ़ में पुलिस उप निरीक्षक (प्रोबेशनर) है. अब तक इस प्रकरण में 56 उपनिरीक्षक सहित कुल 127 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.  प्रकरण में अनुसंधान जारी है. 

यह भी पढ़ें- 'मुझे चाय का कप समझा' प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगा कर जीएसटी इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

Advertisement
Topics mentioned in this article