Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के भेंसेना का पुरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. जहां एक जहरीले सांप के काटने से सगे भाई-बहन की जान चली गई. इस दुखद हादसे ने पूरे गांव में सन्नाटा पसरा दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रात के सन्नाटे में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार चंद्रभान सिंह की 10 साल की बेटी मनु और 5 साल का बेटा अभिनंदन बुधवार रात को अपने घर में सो रहे थे. मनु चारपाई पर थी जबकि अभिनंदन बेड पर सो रहा था. रात करीब 11 बजे एक जहरीले सांप ने मनु के कान में काट लिया. इसके बाद सांप अभिनंदन के पास पहुंचा और उसके पेट पर डस लिया. मनु ने कान में जलन की शिकायत अपनी मां से की. जल्द ही दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टियां होने लगीं और बेहोशी छाने लगी.
अस्पताल में नहीं बच पाई जान
घबराए परिजन दोनों बच्चों को तुरंत धौलपुर के जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन बच्चों को लेकर ग्वालियर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हताश परिजन बच्चों के शव लेकर घर लौट आए. गांव में कुछ नीम हकीमों ने भी इलाज की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
गांव वालों ने सांप को मार डाला
इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सांप को ढूंढकर मार डाला. गांव में डर और दुख का माहौल है. लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और परिजनों के प्रति संवेदना जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर अग्निकांड की बस बनाने वाले जैनम वर्कशॉप में 66 बसे सीज, इमरजेंसी गेट और एसी वायरिंग में मिली खामियां