Rajasthan: मां ने ही किया अपने दो बच्चों का अपहरण, स्कूल जाते समय जबरन कार में बैठाया 

राजस्थान के सीकर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक मां ने ही अपने दो बच्चों का अपहरण कर लिया और उनको अपने पीहर ले गई. दो बच्चों के अपहरण की खबर ने इलाके में सनसनी मचा दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर में मां ने ही अपने दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया.

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के दीपावास गांव में स्कूल जाते समय दो बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया और बच्चों को खोजने लगा. वहीं अब इस घटना में एक चौकने वाली बात सामने आई है. जिसमें पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां ही अपने पति से मनमुटाव के चलते अपने दोनों बच्चों को कार में लेकर अपने पीहर गई है.

घटना पर पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद के चलते बिना सूचना के ही नीतू कंवर अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर आई है. जिसके चलते अचानक से हुए वाक्य के बाद अपहरण की सूचना सामने आई, लेकिन अपहरण जैसी कोई बात नहीं है. 

दोनों बच्चों को जबरन कार में बैठाया

जानकारी के अनुसार, नीमकाथाना के दीपावास में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे स्कूल जाते समय 9 साल की बालिका और 11 साल के बालक के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का वीडियो सामने आया. जिसमें स्कूल जाने के लिए खड़े दो बच्चों को एक कार में जबरन उठाकर ले जाने का वीडियो कैद हुआ.

इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की. हालांकि जब पुलिस में मामले की जांच शुरू की तो प्रारंभिक रूप से सामने आया कि दोनों बच्चों की मां ही दोनों बच्चों को कर में लेकर गई है. वहीं पूरे मामले में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई.

Advertisement

दोनों पति-पत्नी में चल रहा है विवाद 

नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि दो बच्चों का अपहरण हुआ है. सूचना पर उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई और पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए.

इस दौरान जांच में यह बात सामने आई की दीपावली की नीतू कंवर का अपने पति पूरन सिंह से विवाद चल रहा है और वह अपने बच्चों को कई दिनों से अपने साथ ले जाना चाहती थी. इसी के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई. महिला नीतू कंवर के पीहर चुरू जिले के रतन नगर के थाना अधिकारी से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 5 युवक जम्मू में लैंडस्लाइड में बहे, वैष्णो देवी के दर्शन को गए थे सभी