राजस्थान में होली के बाद गणगौर की अनोखी परंपरा, जानें पूरी रस्म और क्यों मानते हैं त्योहार

राजस्थान का लोक पर्व गणगौर महिलाओं और कुंवारी युवतियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. होली के बाद 16 दिनों तक गणगौर-ईसर की पूजा की जाती है. पहले 8 दिन कच्ची और फिर 8 दिन पक्की गणगौर की पूजा होती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गणगौर माता की पूजा करते हुए महिलायें.

Rajasthan Gangaur Festival: राजस्थान का लोक पर्व गणगौर प्रदेश भर में महिलाओं और कुंवारी युवतियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. होली के दूसरे दिन से ही नव विवाहित और कुंवारी युवतियां गणगौर-ईसर की पूजा अर्चना कर रही है. नव विवाहितों और युवतियों की ओर से 8  दिन तक कच्ची गणगौर की पूजा की जाती है. 

8 दिन कच्ची 8 दिन पक्की गणगौर की होती है पूजा

इसके बाद शीतलाष्टमी को गणगौर का पूजन करने वाली युवती और महिलाएं पक्की गणगौर बनाने के लिए कुम्हार के घर मिट्टी लेने जाती है और इसके बाद कच्ची मिट्टी को गणगौर और ईसर का स्वरूप देकर आगामी 8 दिन तक उनकी पूजा की जाती है.

सुबह-सुबह नव विवाहित और कुंवारी युवतियां बगीचे में जाकर दूब लेकर आती है और गणगौर की पूजा करती है. नवविवाहिता और युवतियां जोड़े बना कर सज धज कर और गीत गाकर 16 दिन तक ईश्वर पार्वती (गणगौर) की पूजा अर्चना करती है. 

मूर्ति बनाकर होता हैं गणगौर माता का श्रृंगार

गणगौर पर्व की पूजा अर्चना और महत्व के बारे में जानकारी देते हुए गणगौर पूजन करने वाली नवविवाहिता और युवतियों ने बताया कि गणगौर पूजन के आठवें दिन हम पक्की गणगौर के लिए मिट्टी लेकर जाते हैं और गणगौर माता को हम अपने हाथों से बनाते हैं.

Advertisement

इसके बाद कच्ची मिट्टी को गणगौर का स्वरूप देने के बाद गणगौर माता का श्रृंगार भी करते हैं. होली के दूसरे दिन से 8 दिन तक कच्ची गणगौर की पूजा की जाती है. इसके बाद शीतला अष्टमी के दिन कुम्हार के घर से चिकनी मिट्टी ले जाकर पक्की गणगौर बनाई जाती है. 

अच्छे वर की कामना के लिए करती हैं पूजा

नव विवाहित युवतियों और कुंवारी लड़कियां गणगौर माता की पूजन अर्चना करके अपनी मनोकामना मांगती हैं. गणगौर पूजन के दौरान नव विवाहित युवतियां और महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए गणगौर माता का पूजन करती है. वहीं कुंवारी लड़कियां अपने-अपने लिए अच्छे वर की कामना के लिए गणगौर की पूजा करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रीको को भूमि अधिग्रहण के अधिकार देने पर छिड़ी सियासत, मंत्री खर्रा बोले - "जरूरी हुआ तो संशोधन करेंगे"