माउंट आबू में फिर से हुआ सेल्फी हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरा गुजरात का पर्यटक 

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में सेल्फी लेते समय गुजरात का पर्यटक 250-300 फीट गहरी खाई में गिर गया. वहीं अब पुलिस ने पर्यटकों से खतरनाक जगहों पर सावधानी बरतने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिल स्टेशन माउंट आबू में सेल्फी लेते समय गुजरात का पर्यटक 250-300 फीट गहरी खाई में गिर गया.

Rajasthan News: राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार शाम एक बार फिर सेल्फी का शौक हादसे का कारण बन गया. गुजरात के मेहसाना से आए 50 साल के पर्यटक विष्णु भाई ठाकुर सेल्फी लेते समय संतुलन खो बैठे और 250-300 फीट गहरी खाई में गिर गए. यह हादसा माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले रास्ते पर आरणा हनुमानजी के पास हुआ.

जानें कैसे हुआ हादसा

विष्णु भाई ठाकुर माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. सेल्फी लेते समय उनका पैर फिसला और वे गहरी खाई में जा गिरे. प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हादसे की खबर मिलते ही माउंट आबू पुलिस, आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय स्काउट्स टीम मौके पर पहुंची.

रेस्क्यू में चुनौती, पर्यटक की हालत गंभी

खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं. आपदा दल के प्रभारी राजकिशोर शर्मा, समाजसेवियों और पुलिस ने मिलकर कड़ी मेहनत की. घंटों की कोशिश के बाद विष्णु भाई को खाई से निकाला गया और आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है, लेकिन समय पर रेस्क्यू के कारण उनकी जान बच गई.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि आरणा हनुमानजी के पास पहले भी सेल्फी के चक्कर में हादसे हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही गुजरात का एक युवक खाई में गिरकर अपनी जान गंवा चुका है. इन घटनाओं ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों की कमी को उजागर किया है.

Advertisement

पुलिस की अपील, बढ़ेगी सुरक्षा

माउंट आबू के थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने पर्यटकों से अपील की कि वे खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने से बचें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- माफी से नहीं चलेगा, मेवाड़ छोड़ना होगा...करणी सेना ने औरंगजेब मामले पर VC सुनीता मिश्रा को दिया अल्टीमेटम

Advertisement