Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (SOG) ने राज्य में विभिन्न पेपर लीक प्रकरणों में वांछित एक इनामी आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त महानिदेशक (SOG) वी.के.सिंह ने बताया कि टीम ने 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी विनोद कुमार रेवाड़ को गिरफ्तार किया है.
जयपुर का रहने वाला है विनोद
वीके सिंह ने बताया कि विनोद कुमार रेवाड़ जयपुर जिले के डूंगरी कला का रहने वाला है. वह उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित प्रकरण, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय से संबंधित प्रकरण व स्कूल व्याख्याता ग्रेड प्रथम से संबंधित प्रकरण... पेपर लीक के इन विभिन्न मामलों में वांछित एवं फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है. एसओजी की टीमों ने अपनी जांच की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उसे दसपल्ला जिला नयागढ़ (ओडिशा) से आज (29 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया.
4 सितंबर तक पुलिस कस्टडी
आरोपी रेलवे के पुल बनाने वाले ठेकेदार के पास वाहनों में डीजल भरने का काम कर रहा था ताकि उसकी असली पहचान उजागर न हो सके. स्थानीय अदालत ने उसे चार सितंबर तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः
किरोड़ी ने हनुमान बेनीवाल से मांगी माफी, फिर उठाया RAS फर्जीवाड़ा का मुद्दा...कहा- नौकरी से हटाओ
36 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, 6 आरोपी पकड़े गए... बैंक दस्तावेजों का करते थे शातिर तरीके से इस्तेमाल