State Open 10th-12th Board Exam: जोधपुर के माध्यमिक विद्यालय पंजी बूरा कोलू राठौर में ओपन 10वीं-12वीं बोर्ड का एग्जाम चल रहा है. स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था. परीक्षा हॉल में टीचर खुलेआम नकल करा रहे थे. जयपुर से विजिलेंस की टीम पहुंची. स्कूल के गेट पर ताला लगा था. विजिलेंस की टीम दीवार फांदकर स्कूल में गई. परीक्षा हॉल में दो टीचर खुलेआम नकल करा रहे थे. टीचर ह्वाइट बोर्ड पर क्वेश्चन के आंसर लिखकर नकल कराते पकड़े गए.
दो डमी परीक्षार्थी विजिलेंस की टीम देखकर भाग गए
दो डमी परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे थे. विजिलेंस की टीम को देखकर फरार हो गए. विजिलेंस की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोहावट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. हेड कांस्टेबल गोरधन राम ने इसकी पुष्टि की.
स्कूल के गेट पर ताला लगाकर टीचर करा रहे थे बोर्ड एग्जाम में नकल, दीवार फांदकर गई विजिलेंस टीम, चीटिंग कराते टीचरों का वीडियो वायरल #Rajasthan #Jodhpur #StateBoard #education #cheating pic.twitter.com/TNt7wz8hhO
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 17, 2024
नकल कराने की सूचना कंट्रोल रूप जोधपुर के मिली
गोरधन राम ने बताया कि रेंज कंट्रोल रूम जोधपुर और पीसीआर फलोदी से राजकीय माध्यमिक विद्यालय पनजी का बैरा में नकल कराने की सूचना मिली. नकल की सूचना पर पनजी का बैरा स्कूल पहुंचे, जहां पर स्टेट ओपन की परीक्षा चल रही थी. शिक्षा विभाग जयपुर को इस विद्यालय में नकल की सूचना दी गई. इस पर जयपुर से आदेश मिलने पर निशि जैन, अरुण शर्मा शैक्षिक अधिकारी स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे.
स्कूल के गेट पर ताला लगाकर सामूहिक नकल करा रहे थे
निशी जैन ने बताया कि स्कूल के गेट पर ताला लगा था. फ्लाइंग टीम स्कूल की बाउंड्री फांदकर स्कूल के अंदर गई तो वहां पर सामूहिक रूप से नकल कराया जा रहा था. स्कूल का स्टाफ नकल करा रहा था. शैक्षिक अधिकारी निशी जैन ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में स्टेट ओपन की परीक्षा में भी नकल माफिया शामिल हो गया है. क्लास रूम में ही बोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर नकल कराया जा रहा था.
स्कूल के प्रिंसिपल ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान ने परीक्षा प्रभारी भंवर लाल सुथार, सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार, वीक्षक हरि सिंह, प्रहलाद रैगर, दशरथ सिंह, सवाईराम, राहुल मीना, कृष्ण कुमार जाट, शिवराम मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.