Rajasthan weather: राजस्थान ठंड और कोहरे से बेहाल, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री; जानें मौसम का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिन और रात के मौसम ठंडक बनी हुई है. इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather today in Rajasthan:  राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से चल रही सर्द हवाओं के कारण सर्दी का असर अभी भी बना हुआ है. इसके चलते दिन और रात में मौसम ठंडा बना हुआ है. साथ ही सुबह और शाम को घना कोहरा भी छाने लगा है. हालात ये हैं कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 और जालौर में  9.8 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया. 

फतेहपुर रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतर शहरों में मौसम शुष्क रहा. रविवार को सुबह और शाम के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की स्थिति जस की तस बनी रही. बीते 24 घंटे में रविवार के तापमान की बात करें तो मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान फतेहपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

कहां कितना तापमान? 

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें हिल स्टेशन माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस है. जबकि, सिरोही में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री, फतेहपुर 8.5, सीकर 11.8, जालौर 8.7, भीलवाड़ा 9.4, चित्तौड़गढ़ 9.6 और चूरू में 10.2 डिग्री रहा. पिलानी और जैसलमेर राजस्थान के सबसे गर्म इलाके बने हुए हैं. यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के स्तर से ऊपर बना हुआ है.राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. सोमवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. साथ ही कोहरे से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

Advertisement

ठंड का स्तर बढ़ने लगा

मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. अगले 2 दिन तक प्रदेश के उत्तरी भागों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किए जाने की संभावना है. जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा, जिसका असर दृश्यता पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: इन सीटों पर 28 साल बाद भी उपचुनाव में नहीं बदला ये ट्रेंड, विधानसभा चुनाव जीतने वाली पार्टी की हर बार हुई हार

Topics mentioned in this article