Weather today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से चल रही सर्द हवाओं के कारण सर्दी का असर अभी भी बना हुआ है. इसके चलते दिन और रात में मौसम ठंडा बना हुआ है. साथ ही सुबह और शाम को घना कोहरा भी छाने लगा है. हालात ये हैं कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.5 और जालौर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फतेहपुर रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतर शहरों में मौसम शुष्क रहा. रविवार को सुबह और शाम के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की स्थिति जस की तस बनी रही. बीते 24 घंटे में रविवार के तापमान की बात करें तो मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान फतेहपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 24, 2024
कहां कितना तापमान?
इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें हिल स्टेशन माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस है. जबकि, सिरोही में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री, फतेहपुर 8.5, सीकर 11.8, जालौर 8.7, भीलवाड़ा 9.4, चित्तौड़गढ़ 9.6 और चूरू में 10.2 डिग्री रहा. पिलानी और जैसलमेर राजस्थान के सबसे गर्म इलाके बने हुए हैं. यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के स्तर से ऊपर बना हुआ है.राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. सोमवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. साथ ही कोहरे से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
ठंड का स्तर बढ़ने लगा
मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. अगले 2 दिन तक प्रदेश के उत्तरी भागों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किए जाने की संभावना है. जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा, जिसका असर दृश्यता पर भी पड़ेगा.