Rajasthan: निलंबित सब इंस्पेक्टर को किया गया बर्खास्त, IG इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश

उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को राजस्थान सेवा नियमों के तहत 16 सीसीए की प्रक्रिया के अंतर्गत जांच के बाद सेवा से बर्खास्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan SI Dismissed:  राज्य की विशेष शाखा में पदस्थापित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त ने शुक्रवार को की गई, जिसमें मनीष कुमार मीना को विभागीय नियमों के तहत दोषी पाए जाने पर सेवा से हटाने का आदेश जारी किया गया. बर्खास्त उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना सीआईडी बीआई पोस्ट नाचना, जैसलमेर में कार्यरत था और फिलहाल उसका मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर में था. वह ग्राम दुलेतो की ढाणी, इन्दावा, तहसील लालसोट, जिला दौसा का निवासी है.

1 अप्रैल 2024 से था ड्यूटी से गायब

आईजी डॉ. विष्णु कान्त के अनुसार, उप निरीक्षक मनीष मीना पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2024 से ड्यूटी से स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित चल रहा था. विभाग ने उसे ड्यूटी पर लौटने के लिए कई बार रिकॉल नोटिस भेजे, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Advertisement

विभागीय जांच में नहीं किया सहयोग

ड्यूटी से गायब रहने के मामले में विभाग ने प्राथमिक जांच करवाई, जिसमें मनीष मीना पर लगे आरोप सत्य पाए गए. इसके बाद शुरू हुई विभागीय जांच में भी उसने न तो कोई सहयोग किया, न ही जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुआ. विभाग ने उसे लिखित और मौखिक सफाई देने के पर्याप्त अवसर भी दिए, लेकिन उसने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया.

Advertisement

16 सीसीए के तहत सेवा समाप्त

उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को राजस्थान सेवा नियमों के तहत 16 सीसीए की प्रक्रिया के अंतर्गत जांच के बाद सेवा से बर्खास्त किया गया है. आईजी इंटेलिजेंस के अनुसार, यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और विभागीय आदेशों की अवहेलना के गंभीर आरोपों के चलते की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Ground Report: 'हमें वापस पाकिस्तान मत भेजो' भारत छोड़ने के आदेश के बाद सदमे में पाक शरणार्थी हिंदू परिवार, 1200 लोगों पर संकट