विज्ञापन

Rajasthan: निलंबित सब इंस्पेक्टर को किया गया बर्खास्त, IG इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश

उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को राजस्थान सेवा नियमों के तहत 16 सीसीए की प्रक्रिया के अंतर्गत जांच के बाद सेवा से बर्खास्त किया गया है.

Rajasthan: निलंबित सब इंस्पेक्टर को किया गया बर्खास्त, IG इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश

Rajasthan SI Dismissed:  राज्य की विशेष शाखा में पदस्थापित उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कान्त ने शुक्रवार को की गई, जिसमें मनीष कुमार मीना को विभागीय नियमों के तहत दोषी पाए जाने पर सेवा से हटाने का आदेश जारी किया गया. बर्खास्त उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना सीआईडी बीआई पोस्ट नाचना, जैसलमेर में कार्यरत था और फिलहाल उसका मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर में था. वह ग्राम दुलेतो की ढाणी, इन्दावा, तहसील लालसोट, जिला दौसा का निवासी है.

1 अप्रैल 2024 से था ड्यूटी से गायब

आईजी डॉ. विष्णु कान्त के अनुसार, उप निरीक्षक मनीष मीना पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2024 से ड्यूटी से स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित चल रहा था. विभाग ने उसे ड्यूटी पर लौटने के लिए कई बार रिकॉल नोटिस भेजे, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

विभागीय जांच में नहीं किया सहयोग

ड्यूटी से गायब रहने के मामले में विभाग ने प्राथमिक जांच करवाई, जिसमें मनीष मीना पर लगे आरोप सत्य पाए गए. इसके बाद शुरू हुई विभागीय जांच में भी उसने न तो कोई सहयोग किया, न ही जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुआ. विभाग ने उसे लिखित और मौखिक सफाई देने के पर्याप्त अवसर भी दिए, लेकिन उसने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया.

16 सीसीए के तहत सेवा समाप्त

उप निरीक्षक मनीष कुमार मीना को राजस्थान सेवा नियमों के तहत 16 सीसीए की प्रक्रिया के अंतर्गत जांच के बाद सेवा से बर्खास्त किया गया है. आईजी इंटेलिजेंस के अनुसार, यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और विभागीय आदेशों की अवहेलना के गंभीर आरोपों के चलते की गई है.

यह भी पढ़ेंः Ground Report: 'हमें वापस पाकिस्तान मत भेजो' भारत छोड़ने के आदेश के बाद सदमे में पाक शरणार्थी हिंदू परिवार, 1200 लोगों पर संकट 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close