Tension in Chaksu: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके में दो ग्रुप्स के बीच लड़ाई की खबर है. यह घटना शिवदासपुरा पुलिस स्टेशन एरिया के चंदलाई गांव में हुई. दो पक्ष के बीच हुई कहासुनी कुछ ही मिनटों में इतनी बढ़ गई कि लंबे समय से चल रहा झगड़ा मारपीट और आगजनी में तब्दील हो गया. जिसके चलते गुस्से में एक ग्रुप ने दूसरे की बाइक में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामला बढ़ता देख, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इन्फॉर्म किया. माना जा रहा है कि यह घटना लव अफेयर से जुड़ी है.
पुलिस के साथ भी की हाथापाई
घटना की जानकारी मिलने पर स्टेशन हाउस ऑफिसर सुरेंद्र सैनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे. और हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस के साथ हाथापाई की. मामले को लेकर स्टेशन हाउस ऑफिसर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है. फिलहाल पुलिस ने बाइक में आग लगाने और सरकारी काम में रुकावट डालने के एंगल से मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है.
भीड़ ने पुलिस के साथ बी की हाथपाई
Photo Credit: NDTV
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. जिसके चलते पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों में तनाव था. जो आज यानी गुरुवार को और बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद तथ्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में अवैध होटल मालिकों को झटका, UIT ने 10 इमारतों को किया सीज, शादी की बुकिंग फंसी
यह भी पढ़ें: Rajasthan: तीन दिन की पूछताछ के बाद पाक युवक ने उगला भारत आने का राज, सच्चाई जान एजेंसियां भी चौंकी