Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से सटे अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) पर कुछ दिन पहले पकड़े गए एक पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जिसे सुनकर सिक्योरिटी एजेंसियां भी हैरान रह गई हैं. और अब BSF ने उसे वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सिक्योरिटी एजेंसियों के जरिए तीन दिन की कड़ी पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार के जरिए पुलिस कार्रवाई के डर और अपने अवैध संबंधों का खुलासा होने के कारण भारत भाग आया था.
26 नवंबर को भारत की सीमा में था घुसा
मामले के बारे में बाड़मेर के SP नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि यह घटना 26 नवंबर की रात सेड़वा थाना इलाके के जाटों का बेरा में मौजूद BSF पोस्ट (बॉर्डर पिलर नंबर 897) पर हुई.जहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नवातला गांव का रहने वाला हिंडाल पकड़ा गया. वह बॉर्डर के पास लगी कांटेदार तार की बाड़ के नीचे से रेंगकर भारतीय सीमा में घुस आया था. और एक किसान के जानवरों के बाड़े में छिपा हुआ था, तभी BSF जवानों ने उसे पकड़कर सेड़वा पुलिस के हवाले कर दिया था.

भारत-पाक सीमा
Photo Credit: NDTV
अवैध संबंध और पुलिस के डर पार किया था बॉर्डर
पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इंटेलिजेंस एजेंसियों और पुलिस की तीन दिन की जॉइंट पूछताछ में हिंदाल ने भारत आने का राज कबूल किया. उसने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी भाभी की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने अपनी भाभी के मायके की एक महिला के साथ छेड़छाड़ की और पड़ोस में रहने वाली दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध रखे. जब महिला के घरवालों को इसका पता चला तो उन्होंने पाकिस्तान में ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.उसी कार्रवाई के डर से हिंदाल रात के अंधेरे में घर से भाग गया और बॉर्डर पार करके भारत आ गया.
पाकिस्तान वापस भेजने की तैयारी शुरू
पुलिस ने साफ किया कि पूछताछ में हिंडाल के भारत आने का कोई और मकसद नहीं मिला. होम मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस के मुताबिक, उसे जल्द ही BSF के जरिए पाकिस्तान वापस भेजने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: तारबंदी क्रॉस करके भारत में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, फिर पशुओं के बाड़े में छुपकर बैठा; BSF ने पकड़ा