Rajasthan News: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद सरहदी इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई. खास राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास तो और ज्यादा ही निगरानी की जा रही है. इसी बीच भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, वह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तारबंदी को पार करके भारतीय इलाके में घुसपैठ की थी.
तारबंदी क्रॉस करके भारतीय सीमा घुसा युवक
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के मिठी जिले के छाछरो तहसील के नवातला गांव निवासी 25 वर्षीय हिंदल पुत्र वर्षो भील ने भारत पाक बॉर्डर पर तारबंदी क्रॉस कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिया. उसके बाद पशुओं के बाड़े में छुपकर बैठा था. तभी स्थानीय निवासी जेठाराम की नजर उस पर पड़ गई. सतर्क ग्रामीण ने तुरंत उसे दबोच लिया और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को सौंप दिया.
खुफिया एजेंसियां युवक से करेंगी पूछताछ
BSF ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद पाक नागरिक हिंदल को सेड़वा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे बाड़मेर जिला मुख्यालय लाया जाएगा, जहां खुफिया एजेंसियों व अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम विस्तृत पूछताछ करेगी. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी युवक के पास कोई हथियार, संदिग्ध सामग्री या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है.
पाकिस्तानी नागरिक पकड़े जाने के बाद बढ़ाई निगरानी
उसने अपना नाम-पता सही बताया है, लेकिन वह किस मकसद से और किस जगह से तारबंदी काटकर या चढ़कर भारत में घुसा, इसकी गहन जांच की जा रही है. घटना से सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और पूरे बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
यह भी पढे़ं-
अजमेर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके की सूचना पर मचा हड़कंप, जांच अभियान तेज... पकड़े गए तीन युवक