Ajmer Railway Station Bomb Threat: राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके की सूचना को लेकर अफरातफरी मच गई. यहां दादर एक्सप्रेस को उड़ाने की कथित धमकी की सूचना मिलते ही बुधवार (26 नवंबर) को अजमेर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत संज्ञान लेते हुए स्टेशन पर पहुंचकर जोर शोर से जांच शुरू कर दी. वहीं बम धमाके की सूचना को लेकर तीन युवकों को हिरासत में भी लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ऑटो में बैठकर ट्रेन को उड़ाने की बात आपस में कर रहे थे. इस बातचीत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई.

खंगाली जा रही कॉल डिटेल
सूचना पर अजमेर पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, क्लॉक टावर थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली. तीनों संदिग्ध युवकों को मौके से हिरासत में लेकर जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है, ताकि धमकी की गंभीरता और संदिग्ध बातचीत की पुष्टि की जा सके.
प्लेटफॉर्म्स पर जांच अभियान तेज
इधर, संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म्स पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. डॉग स्क्वॉड, मेटल डिटेक्टर और बम डिस्पोजल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस कर्मियों ने सभी आने-जाने वाले यात्रियों की कड़ी तलाशी शुरू की और स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों की भी जांच की. यात्रियों के बैग, लगेज और संदिग्ध सामान को विशेष रूप से चेक किया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि तीनों युवक मज़ाक कर रहे थे या वास्तव में कोई गंभीर साजिश रची जा रही थी. स्टेशन पर सुरक्षा और सतर्कता को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला NH और स्टेट हाईवे पर हटाएं शराब के ठेके, राजस्व से ज्यादा लोगों की जान की कीमत