राजस्थान से MP तक जुड़ा रैकेट, राजनीतिक चंदे के नाम पर 300 करोड़ की टैक्स चोरी; कई CA और टैक्स सलाहकार शामिल   

राजस्थान के भीलवाड़ा में आयकर विभाग ने फर्जी राजनीतिक चंदे के जरिए 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया. जिसमें विभगा ने कई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर छापेमारी सख्त कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीलवाड़ा में इनकम टैक्स विभाग ने 300 करोड़ के फ्रॉड का खुलासा किया है.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आयकर विभाग ने फर्जी राजनीतिक चंदे के जरिए टैक्स चोरी के बड़े खेल का भंडाफोड़ किया है. भारतीय सामाजिक पार्टी और युवा भारत आत्मनिर्भर दल के नाम पर करीब 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी सामने आई है. इंदौर, भोपाल, जयपुर और अजमेर की आयकर टीमें पिछले एक हफ्ते से भीलवाड़ा में सक्रिय हैं. इन टीमों ने चार जगहों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.  

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर हुई कार्रवाई 

आयकर विभाग ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चार दिन पहले जयपुर की टीम ने भीलवाड़ा के कथित सीए राजेश खोईवाल के ठिकानों पर छापा मारा. वहीं, मध्य प्रदेश के एक राजनीतिक दल के कार्यालय पर कार्रवाई के बाद सीए राजेश दाधीच के घर पर भी छापेमारी हुई. बताया जा रहा है कि दाधीच इंदौर की आयकर टीम को देखकर अपने घर से भाग गया था. जांच में पता चला कि निष्क्रिय और गैर-मौजूद राजनीतिक दलों को चंदे की आड़ में टैक्स छूट का दावा किया जा रहा था.  

Advertisement

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का विरोध प्रदर्शन

इस कार्रवाई से नाराज भीलवाड़ा के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने शुक्रवार को प्रोफेशनल फोरम के बैनर तले आयकर आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि विभाग उन राजनीतिक दलों की सूची जारी करें, जिन्हें चंदा देना वैध है और जिन्हें नहीं. इससे टैक्स चोरी को रोकने में मदद मिलेगी और आम करदाताओं को परेशानी से बचाया जा सकेगा.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि कुछ लोग फर्जी रसीदों के जरिए राजनीतिक चंदे का दिखावा कर टैक्स में छूट ले रहे थे. इस रैकेट में कई सीए और टैक्स सलाहकार भी शामिल हैं. भीलवाड़ा में हुए इस खुलासे से देशभर में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग अब इस मामले में और सख्ती बरतने की तैयारी में है ताकि सरकारी खजाने को होने वाले नुकसान को रोका जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- शेखावाटी इलाके में जल्द दूर होगा जलसंकट, सीएम के फैसले से किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा