विज्ञापन

शेखावाटी इलाके में जल्द दूर होगा जलसंकट, सीएम के फैसले से किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

यमुना नदी के पानी को शेखावाटी तक लाने के लिए हिमाचल में रेणुकाजी और उत्तराखंड में लखवार बांध बनाए जा रहे हैं. बांध के निर्माण की कुल लागत 11,320 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है.

शेखावाटी इलाके में जल्द दूर होगा जलसंकट, सीएम के फैसले से किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यमुना बेसिन के ऊपरी भाग में बांध निर्माण के लिए राजस्थान के हिस्से की 95 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि जल संसाधनों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जल परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. यमुना जल परियोजना चूरू, सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी.

पेयजल और सिचाई की होगी सुविधा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इससे पेयजल और सिंचाई की स्थायी सुविधा सुनिश्चित होगी. बता दें कि यमुना नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन प्रमुख बांधों का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से वर्तमान में लखवार (उत्तराखण्ड) और रेणुकाजी बांधों (हिमाचल प्रदेश) का निर्माण कार्य चल रहा है. 

बांध के लिए राजस्थान को देने हैं 215 करोड़ रुपये

यमुना रिवर बोर्ड द्वारा इन बांधों के निर्माण की कुल लागत 11,320 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें से राजस्थान को 215 करोड़ रुपये देने हैं. अब मुख्यमंत्री भजनलाल ने 95 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है, जिससे निर्माण कार्यों में तेजी आएगी. हथिनीकुंड बैराज से राज्य में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गठित टास्क फोर्स की तीसरी बैठक 30 जून 2025 को पंचकूला में हुई थी. 

इसमें राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों के बीच विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. ध्यान देने वाली बात है कि भाजपा सरकार के गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी क्षेत्र में यमुना जल को लाने के लिए हरियाणा सरकार से एमओयू किया था.

यह भी पढे़ं- 

अजमेर में 36 घंटे से मूसलाधार बारिश, घरों से निकलना हुआ मुश्किल... विधानसभा अध्यक्ष देवनानी निरीक्षण पर निकले

Rajasthan: कोटा के गांवों में बाढ़ के हालात, मंत्री मदन दिलावर ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए सर्वे के निर्देश

NDTV के कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई बोले- 'हमारा वादा अब रात को चैन की नींद सोएगा किसान, दिन में करेगा काम'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close