राजस्थान में आज 74 लाख किसानों के बैंक खाते में आएगा पैसा, सीएम करेंगे 700 करोड़ का सीधा ट्रांसफर

Bhajan Lal Government First Anniversary: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर पूरे राजस्थान में 4 दिन लगातार कार्यक्रम होंगे. 12 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है, और आज इस कार्यक्रम का दूसरा दिन है. सीएम ने इस कार्यक्रमों के जरिए युवा, महिला, किसान, मजदूर और बच्चों के लिए कई बड़ी सौगातें देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के किसानों के लिए शुक्रवार का दिन खास होने वाला है. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि' की दूसरी किश्त के रूप में 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं. इतना ही नहीं, 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक, 17 हजार से अधिक किसानों को फार्म पौंड, पाइपलाइन, तारबन्दी, डिग्गी निर्माण, कृषि यंत्र, जैविक खाद सहित विभिन्न कार्यों के लिए 74 करोड़ से अधिक की राशि और सोलर पंप स्थापना संवेदन के 80 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.

पशुपालकों को देंगे 200 करोड़

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि संकाय में अध्ययनरत 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का डीबीटी भी किया जाएगा. 

Advertisement

इन योजनाओं का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री शर्मा इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण और विकास मिशन और 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे. साथ ही 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्र की भी शुरूआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज लोन ऋण प्रदान किया जाएगा.

Advertisement

सोलर पंप के लिए देंगे 300 करोड़

वहीं कार्यक्रम में 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम-बी योजनान्तर्गत सोलर पम्प के लिए 300 करोड़ रुपये के अनुदान और ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की प्रथम किस्त के 10 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां प्रदान की जाएगी. इसके अलावा सीकर जिले से एग्रीस्टेक के माध्यम से किसानों का पंजीकरण और ऑनलाइन माध्यम से सीमाज्ञान के आवेदन और सहमति विभाजन नामांतरण प्रक्रिया का प्रारंभ किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सफाईकर्मियों की भर्ती का बदलेगा पैटर्न, मंत्री बोले- पहले संविदा पर होगी बहाली, रिव्यू के बाद मिलेगी पक्की नौकरी