Rajasthan Tourism News: राजस्थान हमेशा से ही टूरिस्ट के लिए पहली पसंद रहा है. जिसकी सबसे खास वजह है राजस्थान का रेगिस्तान जो की सबसे अधिक जैसलमेर जिले में है. इसी के चलते जैसलमेर राजस्थान में पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. इसके साथ ही जिला प्रशासन अब सुरक्षा मानकों को लेकर भी सख्त हो गया.
इसके लिए अब सम क्षेत्र के मख्मली धोरों पर अब पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कैमल सफारी, जीप सफारी, क्वॉड बाइक, पैरासेलिंग व पैरामोटरिंग के सेवा प्रदाताओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही केवल उन्हीं लोगों को परमिट दिया जाएगा जो लोग तमाम सुरक्षा मानकों को पूरा करेंगे.
सभी गतिविधियों के अलग जोन तैयार
जिले में पिछले कुछ समय से एडवेंचर टूरिजम काफी बढ़ गया था. यहां सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साहसिक गतिविधियों के लिए भी काफी सेवा प्रदाता मौजूद है, लेकिन सुरक्षा मानक और नियम कायदे लागू नहीं है. वहीं अब प्रशासन ने एडवेंचर टूरिज्म को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है.
पहले सभी एडवेंचर एक्टिविटीज एक साथ ही ड्यूंस पर चलाई जाती थी, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. वहीं अब प्रशासन ने तमाम एडवेंचर एक्टिविटी के लिए अलग-अलग जगह चयनित कर जोन तैयार कर दिए हैं.
नये नियम के अनुसार रजिस्ट्रेशन शुरू
नये नियमों के हिसाब से पर्यटन विभाग ने रजिस्टेशन भी शुरू कर दिए गए है, जिसमें कैमल सफारी, जीप सफारी, क्वॉड बाइक, पैरासेलिंग और पैरामोटरिंग के आवेदन लिए जा रहे है. इन आवेदनों की जांच करने के बाद तमाम मानकों पर खरे उतरने वाले सेवा प्रदाताओं कों परमिट जारी कर दिया जाएगा.
रुकेगी पर्यटकों के साथ हो रही ठगी
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार हमने सम सेंड ड्यूंस में एडवेंचर टूरिज्म को व्यवस्थित करने के लिए जितने भी सर्विस प्रोवाइडर सभी को रजिस्ट्रड करने का निर्णय लिया है. जिनमें कैमल सफारी ऑपरेटर, जीप सफारी ऑपरेटर, क्वार्ड बाइक ऑपरेटर, पैरा सेलिंग और पैरामोटरिंग शामिल है. इस नियम से हम पर्यटकों के साथ हो रही ठगी रोक पाएंगे. वहीं सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जा सकेगा.
सभी मानकों को पूरे करने पर देंगे परमिट
पर्यटन विभाग के सहायक निर्देशक कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि सभी एडवेंचर गतिविधियों में पर्यटकों के आकर्षण को देखते हुए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने इन गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से चलाने की योजना बनाई है. जिसमें सबसे पहले जॉनिंग की कार्रवाई की जा रही है और तमाम सेवा प्रदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
मनमाने रेट पर लगेगी पाबंदी
पर्यटन व्यवसायी कैलाश व्यास ने पर्यटन विभाग और प्रशासन की इस योजना की सराहना करते हुए बताया कि एडवेंचर एक्टिविटीज को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए तो पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन कारोबारियों को भी फायदा होगा. जिसके तहत मनमाने रेट लेने वाले तमाम प्रदाताओं को नियम कानून में बंधन होगा और पर्यटकों को एक उचित दम पर सन के मखमली धोरों में एडवेंचर करने का मौका मिलेगा. जिससे पर्यटकों की अधिक आवक होगी और पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें- NDTV की रिपोर्ट के बाद बड़ा एक्शन, जैसलमेर में इंटरनेट से हटाए जाएंगे 250 रिसॉर्ट! जानें पूरा मामला