राजस्थान में जल संकट पर सरकार का कड़ा रुख, जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार पर मंत्री ने लगाई फटकार

राजस्थान में जलसंकट से निपटने के लिए समीक्षा बैठक में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि पानी और बजट की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ बेहतर प्रबंधन और समयबद्ध कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में जल संकट पर सरकार का कड़ा रुख, जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार पर मंत्री ने लगाई फटकार

Rajasthan News: राजस्थान में गहराते जल संकट को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यों की समीक्षा तेज कर दी है. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शनिवार को उदयपुर जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर के अधिकारियों के साथ पेयजल प्रबंधन और जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बजट की कोई कमी नहीं है- मंत्री

उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने को संकल्पबद्ध है. उदयपुर में पानी और बजट की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ बेहतर प्रबंधन और समयबद्ध कार्रवाई की. बैठक में मंत्री ने जल जीवन मिशन के अधूरे पड़े कामों पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिए. जिन ठेकेदारों ने काम में लापरवाही दिखाई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए. 

Advertisement

अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई के निर्देश

मंत्री ने अवैध कनेक्शन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सभी अवैध कनेक्शन तत्काल काटकर ठोस कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मिशन के पूर्ण कार्यों को ग्राम स्तरीय समितियों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. गर्मी के मौसम को देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को हैंडपंप और नलकूपों की मरम्मत और स्थापित कार्यों को अविलंब पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कंटीजेंसी बजट पहले ही जारी किया जा चुका है, इसलिए फील्ड लेवल पर तैयारियां मुकम्मल होनी चाहिए. 

Advertisement

विधायकों ने बैठक में रखीं समस्याएं

बैठक में मौजूद विधायकों ने अपने क्षेत्रों की पेयजल संबंधी समस्याएं रखीं. कुछ विधायकों ने विभागीय अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायत की. मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों से व्यवहार में विनम्रता और संवेदनशीलता जरूरी है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही और दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

डेटा सेंटर का हब बनेगा राजस्थान, 20 हजार करोड़ का होगा निवेश; IT सेक्टर में मिलेंगी नौकरियां

हनुमान जयंती पर मेहंदीपुर बालाजी में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, सीएम ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किए दर्शन