विज्ञापन

सोने का चोला, सोने का हार... हनुमान जयंती पर बालाजी का भव्य शृंगार; सीएम ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किए दर्शन

Rajasthan News: हनुमान जयंती पर बालाजी महाराज को 1351 किलो पंचामृत से अभिषेक करवाया गया. प्रतिमा पर सोने का चोला चढ़ाने के बाद सोने का हार, सोने के कुंडल, मुकुट, सोने तिलक से मनमोहक श्रृंगार किया गया.

सोने का चोला, सोने का हार... हनुमान जयंती पर बालाजी का भव्य शृंगार; सीएम ने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में किए दर्शन
हनुमान जयंती पर मेहंदीपुर बालाजी धाम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Rajasthan News: पूरे राजस्थान में हनुमान जयंती की धूम दिखी. अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली है. मेहंदीपुर बालाजी धाम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई तो 1351 किलो पंचामृत से अभिषेक कराया गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने सिद्धेश्वर हनुमानजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में श्री राधा-कृष्ण विग्रह के दर्शन भी किए.

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम

Latest and Breaking News on NDTV

मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जयंती के मौके पर बालाजी महाराज का स्वर्ण आभूषणों से शृंगार किया गया. इससे पहले बालाजी महाराज को 1351 किलो पंचामृत से अभिषेक करवाया गया. बालाजी की प्रतिमा पर सोने का चोला चढ़ाने के बाद सोने का हार, सोने के कुंडल, मुकुट, सोने तिलक से मनमोहक श्रृंगार किया गया. बालाजी महाराज को पहनाए गए सोने के हार में भगवान राम- सीता और लक्ष्मण की आकृति उकरी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

51 मन लड्डू से लगाया भोग

बालाजी महाराज को 51 सवामणी के साथ 51 मन लड्डू और छप्पनभोग की महाप्रसादी का भोग लगाया गया. महाआरती के दौरान मंदिर परिसर के बाहर ड्रोन और हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्पवर्षा की गई. करीब 10 हजार गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए. इस मौके पर 2 हाथी और 4 घोड़े भी मंदिर परिसर क्षेत्र में मौजूद रहे, जिनके साथ श्रद्धालु सेल्फी लेते हुए नजर आए. महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने बताया कि बालाजी महाराज कलयुग के अवतार हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

101 किलो रोटे का लगा भोग

वहीं, सीकर शहर के देवीपुरा बालाजी धाम मंदिर में सुबह से ही रामायण सत्संग मंडल के रामायण पाठ के बीच ही दोपहर 12 बजे धूमधाम के साथ महाआरती व छप्पन भोग की झांकी सजाकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. महाआरती और भोग के बाद मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

 श्री कल्याण धाम में 1100 हनुमान चालीसा के पाठ में 101 किलो रोटे का भोग महाआरती के बाद लगाया गया. इसके साथ ही बालाजी झुंझार जी शहीद अमरचंद धाम में पूरे धार्मिक आयोजनों के बीच आज निशान यात्रा और पेट पलायन यात्रा का आयोजन किया गया. धोद रोड स्थित सोमलाई बालाजी धाम में सुबह 251 निशानों की निशान यात्रा बद्री विहार से रवाना होकर सोमलाई बालाजी धाम पहुंची, जहां दोपहर 12 बजे महा आरती व भजन संध्या का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के शिव मंदिर में तोड़फोड़, असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिव परिवार की मूर्तियां; इलाके में तनाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close