
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को एक अजीब घटना हुई. जिसमें लाल कोठी थाना क्षेत्र में देर रात शिव मंदिर में मूर्तियां तोड़ने से तनाव फैल गया. घटना लालकोठी सब्जी मंडी के पास की है. जहां देर रात अज्ञात शक्स ने मंदिर में घुसकर शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ दी.
मूर्ति तोड़ने से लोगों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार, सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लोगों ने जब मूर्तियां खंडित देखी तो बजाज नगर थाने पर घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी.
सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया मय जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जैसे ही मूर्तियां तोड़ने की खबर स्थानीय लोग भी मिली तो धीरे-धीरे मौके पर पहुंच गए. और लोगों ने आक्रोश जताया.
CCTV खंगाल रही पुलिस
वहीं एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि देर रात अज्ञात शक्स द्वारा मूर्तियां तोड़ी गई है. सुबह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए है.
उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया है.
कुछ दिन पहले तेजाजी की मूर्ति तोड़ी
दरअसल हालिया दिनों में सांगानेर में भी लोक देवता तेजाजी मंदिर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम देकर मूर्ति खंडित की गई थी. उसके बाद सांगानेर क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था. नाराज लोगों ने टोंक मार्ग की बेरिकेटिंग तोड़ दी थी उसके बाद कई उपद्रवियों पर मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया था.
राजनेताओं ने भी इस कृत्य पर नाराजगी जाहिर की थी. फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और समय रहते स्तिथि को भांप कर मामला शांत कर दिया है. बजाज नगर थाना पुलिस अब मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट- जसराज
यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, विभाग ने क्षेत्र के विकास फंड पर लगा दी रोक