राजस्थान के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, खोले गए बांध के गेट

विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को चेतावनी दी गई है कि नदी के बहाव क्षेत्र में न जाएं और अपने मवेशियों को भी वहां से दूर रखें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांध की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. करौली जिले में पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जल संसाधन विभाग ने एक बार फिर बांध का गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है. यह इस मानसून सत्र में तीसरी बार है जब बांध से पानी छोड़ा गया है. सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर 258.20 मीटर तक पहुंच गया है, जो इसके अधिकतम गेज स्तर 258.62 मीटर के बहुत करीब है. इसे नियंत्रित करने के लिए बांध का गेट नंबर 4 को 3 इंच खोला गया है. इससे 333 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है.

इस मानसून तीसरी बार पानी छोड़ा

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मानसून में तीसरी बार पांचना बांध के गेट खोले गए हैं. इससे पहले 9 जुलाई को पहली बार दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी. बारिश की वजह से बांध में पानी का दबाव बढ़ रहा है, जिसके कारण विभाग को बार-बार यह कदम उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

निवासियों से सतर्क रहने की अपील

विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि लोग नदी के बहाव क्षेत्र में न जाएं और अपने मवेशियों को भी वहां से दूर रखें. इससे किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सकता है. विभाग की टीमें बांध के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रख रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी की सौगात, जुलाई में आएंगी रीट मैंस, प्लाटून कमांडर और लैब असिस्टेंट की भर्तियां; जानें कितने होंगे पद

Advertisement

जयपुर: 100 से ज्यादा चालान और 25 वाहन सीज, अवैध वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शुरू किया 'ऑपरेशन कवच'

Topics mentioned in this article