विज्ञापन

राजस्थान के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, खोले गए बांध के गेट

विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को चेतावनी दी गई है कि नदी के बहाव क्षेत्र में न जाएं और अपने मवेशियों को भी वहां से दूर रखें.

राजस्थान के इस जिले में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, खोले गए बांध के गेट
बांध की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. करौली जिले में पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जल संसाधन विभाग ने एक बार फिर बांध का गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है. यह इस मानसून सत्र में तीसरी बार है जब बांध से पानी छोड़ा गया है. सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर 258.20 मीटर तक पहुंच गया है, जो इसके अधिकतम गेज स्तर 258.62 मीटर के बहुत करीब है. इसे नियंत्रित करने के लिए बांध का गेट नंबर 4 को 3 इंच खोला गया है. इससे 333 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है.

इस मानसून तीसरी बार पानी छोड़ा

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मानसून में तीसरी बार पांचना बांध के गेट खोले गए हैं. इससे पहले 9 जुलाई को पहली बार दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी. बारिश की वजह से बांध में पानी का दबाव बढ़ रहा है, जिसके कारण विभाग को बार-बार यह कदम उठाना पड़ रहा है.

निवासियों से सतर्क रहने की अपील

विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि लोग नदी के बहाव क्षेत्र में न जाएं और अपने मवेशियों को भी वहां से दूर रखें. इससे किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सकता है. विभाग की टीमें बांध के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरी की सौगात, जुलाई में आएंगी रीट मैंस, प्लाटून कमांडर और लैब असिस्टेंट की भर्तियां; जानें कितने होंगे पद

जयपुर: 100 से ज्यादा चालान और 25 वाहन सीज, अवैध वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शुरू किया 'ऑपरेशन कवच'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close