
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कई जिलों में तेजी से तापमान बढ़ रहा है. सभी जिलों में तापमान 35 से 38 डिग्री तक पहुंच चुका है. जबकि जैसलमेर में 39 डिग्री और बाड़मेर में 40 डिग्री तापमान पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग ने दो-तीन दिन तेज हवा चलने की आशंका जाहिर की है. जिससे राज्य में कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आगामी दिनों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. आगामी 48 घंटो के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तत्पश्चात उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में चलेगी हवा
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25-27 मार्च को पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही आंशिक बादल छाए रहने की संभावना भी है.
2 से 3 डिग्री तापमान गिरावट होने की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज एवं सतही हवा चलने और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अनुसार आगामी 48 घंटे के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तत्पश्चात उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर में 39 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. राजधानी जयपुर में तापमान अधिकतम 35 डिग्री, बीकानेर में 37 डिग्री, कोटा में 36 डिग्री, जोधपुर में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जबकि माउंट आबू में 26 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा राजस्थान का ये इलाका, खारा पानी पीना तो दूर खाना बनाने लायक भी नहीं
यह वीडियो भी देखेंः