Rajasthan Weather: मरुधरा में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, IMD ने इन 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather:राजस्थान में बीते दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी यह सिलसिला 9 जून तक बने रहने की संभावना है, क्योंकि जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में 7-9 जून के दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आंधी, तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले दिनों से फिर से बढ़ रहे तापमान को लेकर मरूधरा वासियों के लिए खुशखबरी हैं.  प्रदेश  में तेज भीषण गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने दो सप्ताह  के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसकी ताजा जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसके चलते 7-9 जून के दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आंधी, तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

Advertisement

7-9 जून इन हिस्सों में होगी आंधी, तूफान और हल्की बारिश

इसके साथ ही 7-9 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, तूफान और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 7 जून को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिसके चलते अगले चार-पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है.

Advertisement

दूसरे हफ्ते का मौसम का पूर्वानुमान जारी

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के दूसरे हफ्ते 14-20 जून का भी पूर्वानुमान जारी किया हुआ है. जिसके अनुसार, राज्य में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है.  साथ ही, इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.  

Advertisement

मानसून अपडेट 
मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून को इस्लामपुर, गोवा, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर-पूर्व से गुजरते हुए उत्तरी सीमा के हिस्सों में आगे बढ़ने का अनुमान है। अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, कर्नाटक के शेष हिस्सों, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, निकटवर्ती और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिण ओडिशा के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.

यह भी पढ़ें:  पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई जिलों में कल होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी की ये चेतावनी

Topics mentioned in this article