विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं ने बिगाड़ा मौसम, शेखावाटी समेत इन जिलों के लिए कोल्डवेव अलर्ट जारी

Weather Update: राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शेखावाटी समेत कुछ जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं ने बिगाड़ा मौसम, शेखावाटी समेत इन जिलों के लिए कोल्डवेव अलर्ट जारी
Rajasthan Weather

Weather today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बिगड़ रहा है. उत्तरी और पश्चिमी जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Rajasthan Winter) ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इसका कारण उत्तरी हवाओं का असर बताया था जिसके चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

भीलवाड़ा में तापमान में दिखी भारी गिरावट

जयपुर मौसम केंद्र  (IMD, Jaipur) ने बीते 24 घंटों की जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर, श्रीगंगानगर के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. बीती रात भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि डबोक (उदयपुर) में 5.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में छह डिग्री, बारां के अंता में 6.3 डिग्री, करौली में 6.4 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, संगरिया-पिलानी-सीकर में 7-7 डिग्री, चूरू में 7.3 डिग्री, वनस्थली-अलवर और जैसलमेर में 8.2 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, गंगानगर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कोल्डवेव का अलर्ट

कोल्डवेव का अलर्ट
Photo Credit: weather Department Jaipur

 मंगलवार से  बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से राजस्थान में शीतलहर चलेगी. जिससे ठंड बढ़ने का अनुमान है. इसी के साथ शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, पिलानी, झुंझुनू) में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

कोल्डवेव के असर से पड़ेगी कड़ाके सर्दी

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इसके प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड होने की प्रबल संभावना है. इससे कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

इस बार सर्दी तोड़ सकती है रिकॉर्ड 

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है.

यह भी पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, छात्राओं को स्कूटी, साइकिल समेत आम लोगों को कई चीजें बांटेगी सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close