विज्ञापन

राजस्थान में अगले 4-5 दिन कहां आएगी आंधी और बारिश, 8 जिलों में तापमान पहुंचा 45 डिग्री

राजस्थान में माउंट आबू और पाली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया अगले 4-5 दिन मौसम कैसा रहेगा.

राजस्थान में अगले 4-5 दिन कहां आएगी आंधी और बारिश, 8 जिलों में तापमान पहुंचा 45 डिग्री

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव का असर दिखने लगा है. राजस्थान में गुरुवार (17 अप्रैल) को कई जिलों में तापमान काफी अधिक था. जिसमें सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि 8 जिलों में तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने जहां एक ओर तापमान बढ़ने की चेतावनी दी है. वहीं दूसरी ओर आंधी और बारिश की संभावनाएं भी जाताई है.

राजस्थान में कहां-कहां बढ़ा पारा

बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री, जैसलमेर व फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौड़गढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य में माउंट आबू और पाली को छोड़कर लगभग सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा.

अगले 4-5 दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (17 अप्रैल) को कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, अचानक तेज हवाएं 40-50 Kmph दर्ज होने और शुक्रवार से आगामी में 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और तत्पश्चात दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. वहीं, 20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग ने बताया है कि 18-19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: रेवंत डांगा के लेटर लीक का मामला, ज्योति मिर्धा ने मंत्री गजेंद्र को कहा 'धृतराष्ट्र' ! बोलीं - चोर की दाढ़ी में तिनका है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close