Rajasthan News: राजस्थान में लगातार मौसम बदल रहा है, कुछ इलाकों में लोग गर्मी से बेहाल है तो कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश, आंधी और तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बारिश को लेकर राजस्थान के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. उदयपुर कोटा संभाग में आगामी 4-5 दिन तेज मेघगर्जन आंधी(40-50KMPH) हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि अजमेर, टोंक, अलवर , सीकर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन , आकाशीय बिजली, हत्की बारिश और तेज हवायें चलेंगी. हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.
आंधी के साथ बारिश होने की संभावना
बीकानेर, जोधपुर संभाग के क्षेत्र में आगामी तीन दिन हीटवेव व तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 23 मई से और पश्चिमी राजस्थान में 24 मई से मेघगर्जन, आंधी (50-60Kmph), हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने बरपाया कहर, तापमान 47 डिग्री के पार, अगले 3-4 दिन पड़ेंगे भारी