
Temperature in Rajasthan rises to 48 degrees: राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सिरोही में 23.6 डिग्री रहा. बीकानेर में 46.2 डिग्री, चूरू में 46 डिग्री और जयपुर में 42.8 डिग्री पहुंच गया. उदयपुर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई और शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री रहने की संभावना है. साथ ही हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.
कोटा-उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना
उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिन हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में 24-26 मई को कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश संभव है. जयपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर मंडल में 22-23 मई को कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 31.4 डिग्री है. अजमेर में 43.2, भीलवाड़ा में 43.5, अलवर में 45, जयपुर में 44.8, पिलानी में 47.2, सीकर में 43, कोटा में 45.8, चित्तौड़गढ़ में 44.7, उदयपुर में 39.8, बाड़मेर में 44.9, जैसलमेर में 45.4, बीकानेर में 46.3, चूरू में 46.8 और नागौर में 43.7 डिग्री पारा पहुंच गया.
तीन दिन बाद नौतपा भी तपाएगा
मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से 'नौतपा' का दौर शुरू होने वाला है. इस दौरान प्रदेश की धरती आग उगलेगी, जिससे तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. लू के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. तीव्र गर्मी की स्थिति के बीच बुजुर्ग, छोटे बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए अत्यधिक गर्मी हानिकारक हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल, 26 हजार करोड़ में राजस्थान को क्या-क्या मिलेगा?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.