
Temperature Fall in Rajasthan: राजस्थान में तापमान में गिरावट जारी है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. लोगों को लगातार घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना नहीं है. पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को तापमान में गिरावट रहेगी. सर्दी बढ़ने के साथ ही मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 29 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है.
ठंडी हवाओं की वजह से 1-2 डिग्री तक गिरेगा तापमान!
हिमालयी क्षेत्र पर एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देगा, जिसके चलते सप्ताहभर के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रह सकता है. इसके अलावा ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में भी 1-2 डिग्री में गिरावट हो सकती है. बीते 25 जनवरी को पाली सर्वाधिक गर्म जिला रहा. पाली के ऐरनपुरा रोड (पाली) में 26.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जबकि नागौर में 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना https://t.co/tibZJ2qeFu
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 25, 2025
जानिए अलग-अलग जिलों का हाल
भीलवाड़ा में 23.3, अजमेर में 24.5, अलवर में 21.6, जयपुर में 24, पिलानी में 25, सीकर में 21.5, कोटा में 23.5, चित्तौड़गढ़ में 25.6, बाड़मेर में 25.7, जैसलमेर में 24.2, जोधपुर में 25.4, फलोदी में 25.6, बीकानेर में 24.2, चूरू में 24, गंगानगगर में 24.2, धौलपुर में 24.1, नागौर में 24.4, डूंगरपुर में 25.6, जालौर में 26.1, सिरोही में 19.4, माउंट आबू में 16.5 और दौसा में 25.8 डिग्री तक तापमान पहुंच गया.
यह भी पढ़ेंः ड्रोन शो, सैन्य प्रदर्शनी... उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.