विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी ? IMD ने जारी किया अनुमान, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री पहुंचा 

जयपुर मौसम केंद्र का अनुमान है कि तापमान में अगले सप्ताह 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके अलाव उत्तरी भारत में चलने वाली ठंडी हवाओं का असर प्रदेश में भी होगा. इन हवाओं से सर्दी का अहसास अधिक होगा.

Rajasthan Weather: राजस्थान में कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी ? IMD ने जारी किया अनुमान, माउंट आबू में पारा 6 डिग्री पहुंचा 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिसम्बर महीना शुरु होने  के बाद भी सर्दियां अपने तेवर नहीं दिखा पा रही है. पिछले सालों में दिसंबर महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. आने की बाद भी सर्दियां उस तरह से नहीं आईं हैं जैसी हर साल आती थीं. हालांकि, दक्षिण राजस्थान के सिरोही जिले के हिल स्टेशन माऊंट आबू में पारा 6 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, चूरू में पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. 

मौसम वो विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर जिले में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस सीकर जिले में दर्ज किया गया. लेकिन टाउन के हिसाब से माउंट आबू में पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

जयपुर मौसम केंद्र का अनुमान है कि तापमान में अगले हफ्ते 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके  अलाव उत्तरी भारत में चलने वाली ठंडी हवाओं का असर प्रदेश में भी होगा. इन हवाओं से सर्दी का अहसास अधिक होगा.

आज कैसा रहेगा मौसम ? 

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ गया है. जिसके चलते राजस्थान में अब तेज हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है और कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है. इसके असर से बुधवार को सुबह प्रदेश में तापमान में हल्की ठंडक महसूस की गई. लेकिन दिन के तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है. रात के तापमान में हल्की गिरावट के साथ ठंड का एहसास होगा.

यह भी पढ़ें - गृह क्लेश से परेशान दंपति ने 2 बेटों की हत्या कर करली थी आत्महत्या, पुलिस की जांच में ख़ुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close