राजस्थान अचानक कहां हुई बारिश और... ओले, जानें कब तक रहेगा राहत भरा मौसम

राजस्थान में 1 मई 2025 को मौसम ने अचानक करवट ले ली. जिसके कारण भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जयपुर, सीकर, जैसलमेर, पाली जैसे जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के कई जिलों में गिरे ओले.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गुरुवार को अचानक से मौसम ने यू-टर्न ले लिया. भीषण गर्मी और लू से परेशान लोग बारिश और ओलावृष्टि से राहत महसूस कर रहे हैं. जयपुर, पाली, जैसलमेर, सीकर जैसे जिलों में गुरुवार को बारिश और ओले गिरे.

सीकर के श्रीमाधोपुर में बूंदाबांदी के साथ कंचनपुर और हांसपुर जैसे गांवों में चने के आकार के ओले पड़े. काले बादलों ने दिन में अंधेरा कर दिया और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया. जैसलमेर में दिनभर की गर्मी के बाद रिमझिम बारिश और हल्की ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई.

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव आया है. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जयपुर संभाग में 1 मई को दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और हल्की-मध्यम बारिश हुई. 2 मई को भी जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश की संभावना है. 3 से 7 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी और तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट से लू से राहत मिलेगी.

Advertisement

अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 2 से 15 मई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. पहले सप्ताह (2-8 मई) में पूर्वी हवाओं और लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकांश जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी.

Advertisement

दूसरे सप्ताह में भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद में हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी.

विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और आंधी से कच्चे मकान, कमजोर संरचनाएं, बिजली लाइनें और पेड़ों को नुकसान हो सकता है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. यह मौसमी बदलाव गर्मी से राहत तो दे रहा है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम फिर लेगा करवट, हीटवेव से मिलेगी राहत; इन हिस्सों में बरसेंगे बादल!