विज्ञापन

राजस्थान अचानक कहां हुई बारिश और... ओले, जानें कब तक रहेगा राहत भरा मौसम

राजस्थान में 1 मई 2025 को मौसम ने अचानक करवट ले ली. जिसके कारण भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जयपुर, सीकर, जैसलमेर, पाली जैसे जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिली है. 

राजस्थान अचानक कहां हुई बारिश और... ओले, जानें कब तक रहेगा राहत भरा मौसम
राजस्थान के कई जिलों में गिरे ओले.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गुरुवार को अचानक से मौसम ने यू-टर्न ले लिया. भीषण गर्मी और लू से परेशान लोग बारिश और ओलावृष्टि से राहत महसूस कर रहे हैं. जयपुर, पाली, जैसलमेर, सीकर जैसे जिलों में गुरुवार को बारिश और ओले गिरे.

सीकर के श्रीमाधोपुर में बूंदाबांदी के साथ कंचनपुर और हांसपुर जैसे गांवों में चने के आकार के ओले पड़े. काले बादलों ने दिन में अंधेरा कर दिया और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया. जैसलमेर में दिनभर की गर्मी के बाद रिमझिम बारिश और हल्की ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव आया है. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जयपुर संभाग में 1 मई को दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी और हल्की-मध्यम बारिश हुई. 2 मई को भी जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश की संभावना है. 3 से 7 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी और तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट से लू से राहत मिलेगी.

अगले दो सप्ताह का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 2 से 15 मई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. पहले सप्ताह (2-8 मई) में पूर्वी हवाओं और लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकांश जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी.

दूसरे सप्ताह में भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद में हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी.

विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और आंधी से कच्चे मकान, कमजोर संरचनाएं, बिजली लाइनें और पेड़ों को नुकसान हो सकता है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. यह मौसमी बदलाव गर्मी से राहत तो दे रहा है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम फिर लेगा करवट, हीटवेव से मिलेगी राहत; इन हिस्सों में बरसेंगे बादल!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close