Rain in Rajasthan: राजस्थान में बढ़ती ठंड के बीच कई जिलों में मावठ का भी असर दिखने लगा है. आज (23 दिसंबर) चूरू जिले में झमाझम बारिश हुई. मेघ गर्जना के साथ जिले भर में कही हल्की तो कही तेज बारिश देखने को मिली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, आज सुबह सीकर (Sikar) के फतेहपुर में भी बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसका असर 25-28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके चलते अगले एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
मावठ से खिले किसानों के चेहरे खिले
इस बारिश के बाद किसानों को राहत मिली है. एक्सपर्ट्स की मानें तो मावठ की बरसात से रबी फसलों को विशेष लाभ होगा. इससे फसलों की बढ़ोतरी में तेजी आएगी और उनकी गुणवत्ता में भी सुधार होगा. चूंकि इस समय तापमान में गिरावट भी हो रही है. अब यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी.

सीकर में पिछले 2 दिनों से छाए हुए हैं बादल
सीकर जिले में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. इस दौरान मौसम कई बार करवट ले चुका है. जिले के दांतारामगढ़ इलाके के पलसाना कस्बे में सुबह करीब 10 बजे बाद अचानक रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. हालांकि इलाके में कुछ देर तक ही बारिश हुई, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मौसम का डबल अटैक! बारिश से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.