Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को आखिरकार राहत मिली है. मौसम ने अचानक करवट बदली और प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. अलवर, जयपुर, सीकर, राजसमंद सहित कई जिलों में बारिश ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले कुछ घंटों में अलवर, जयपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (40-80 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली की संभावना है.
राजसमंद में शुरू हुई झमाझम बारिश
राजसमंद में दोपहर बाद मौसम ने अचानक रंग बदला. तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने कुंभलगढ़, आमेट, कुंवारिया, नाथद्वारा और आसपास के इलाकों को तर कर दिया.
बच्चों ने बारिश में भीगकर गर्मी की तपिश को दूर किया, तो मोरों की किलकारी से माहौल और सुहाना हो गया. सड़कों पर पानी बहने से बाजारों में रौनक लौट आई. यह बारिश पशुओं के लिए भी राहत लेकर आई, जो गर्मी से परेशान थे.
अलवर में बारिश से खिले किसानों के चेहरे
अलवर में दोपहर 3 बजे के बाद घने बादल छाए और करीब दो घंटे तक रिमझिम और तेज बारिश होती रही. 45 डिग्री से ऊपर के तापमान से परेशान लोगों को ठंडक मिली. किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई, क्योंकि बाजरे की फसल की बुआई हो चुकी है और यह बारिश फसलों के लिए अमृत समान है.
सीकर में लोगों को गर्मी से मिली राहत
सीकर के नीमकाथाना में बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की समस्या ने लोगों को परेशान किया. फिर भी, बारिश ने जनजीवन को सामान्य करने में मदद की.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने, पेड़ों के नीचे न जाने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालने की सलाह दी है. बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, जिससे गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा, पुल ढहने से इंद्रायणी नदी में बहे कई सैलानी; अब तक 6 शव बरामद