Rajasthan Winter: राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत से ही शीतलहर और घने कोहरे ने दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना कम है. अगले 24 घंटे में कोटा और भरतपुर संभाग में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई शहर शीतलहर से प्रभावित रहे. गुरुवार को भी 10 शहरों में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की गई थी.
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर और सांगरिया सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा. संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान की स्थिति की बात की जाए तो 11 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जिसमें अलवर में 5 डिग्री , धौलपुर (एडब्ल्यूएस) में 5.7 डिग्री, सिरोही (एडब्लूएस) में 4.7डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, माउंट आबू में 2.0 डिग्री, सीकर में 2.8, बीकानेर में4 और चुरू में 3.5 डिग्री , गंगानगर और नगौर में 5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यहां तापमान में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
25 दिसंबर से बने बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है. जिसके प्रभाव से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में और 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली स्थित बीकानेर, उदयपुर और राजस्थान हाउस का जायजा लेने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान