
Rajasthan Winter: राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत से ही शीतलहर और घने कोहरे ने दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना कम है. अगले 24 घंटे में कोटा और भरतपुर संभाग में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई शहर शीतलहर से प्रभावित रहे. गुरुवार को भी 10 शहरों में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की गई थी.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 19 दिसम्बर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 19, 2024
🔷राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
🔷राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर लहर दर्ज की गई ।
🔷राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर(सीकर) में दर्ज pic.twitter.com/ksZ38Q7uhq
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर और सांगरिया सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा. संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान की स्थिति की बात की जाए तो 11 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. जिसमें अलवर में 5 डिग्री , धौलपुर (एडब्ल्यूएस) में 5.7 डिग्री, सिरोही (एडब्लूएस) में 4.7डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, माउंट आबू में 2.0 डिग्री, सीकर में 2.8, बीकानेर में4 और चुरू में 3.5 डिग्री , गंगानगर और नगौर में 5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यहां तापमान में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
राज्य में आगामी सप्ताह में बारिश के आसार , शीतलहर 2 3 दिन जारी रहेगी https://t.co/cF2iVURO7z via @YouTube
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 19, 2024
25 दिसंबर से बने बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है. जिसके प्रभाव से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में और 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली स्थित बीकानेर, उदयपुर और राजस्थान हाउस का जायजा लेने पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान