Rajasthan Weather: कोल्डवेव से ठिठुरने लगा राजस्थान, 3 से 4 डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाले दिनों में शीतलहर (Cold Wave) का सितम शुरू होने वाला है. इसके चलते राज्य मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather: कोल्डवेव से ठिठुरने लगा राजस्थान, 3 से 4 डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Rajasthan weather

Rajasthan Weather Today:  राजस्थान में शनिवार से चल रही शीतलहर( Cold Wave) के चलते मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पारा गिरने के कारण लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचने का रास्ता खोज लिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शेखावाटी इलाकों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान जताया है. जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में और ज्यादा ठंड देखने को मिल सकती है.

सिरोही रहा सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की भारी गिरावट आई है. सिरोही जिला प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बन गया है। पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री पर पहुंच गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान

वहीं अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है, जो इस प्रकार है. चूरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है. संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा। करौली में न्यूनतम पारा 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

Cold Wave Alert

16 जिलों के लिए जारी कोल्डवेव का अलर्ट

मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 दिसंबर के लिए पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर , अलवर और भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान के  झुंझुनू और सीकर लिए कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी  किया. है.

Advertisement

10 से 12 दिसंबर के बीच पड़ेगी कड़ाके की ठंड

इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 से 12 दिसंबर के बीच उत्तरी इलाकों तथा शेखावाटी क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इस दौरान यहां न्यूनतम तापमान 6 से 3 डिग्री के बीच जाने की आशंका जताई गई है. कोल्डवेव की चेतावनी को देखते हुए बच्चों और बुर्जुगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टर्स समिट का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 32 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा