Rajasthan Weather Today: राजस्थान में शनिवार से चल रही शीतलहर( Cold Wave) के चलते मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पारा गिरने के कारण लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचने का रास्ता खोज लिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शेखावाटी इलाकों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान जताया है. जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में और ज्यादा ठंड देखने को मिल सकती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 8, 2024
सिरोही रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की भारी गिरावट आई है. सिरोही जिला प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बन गया है। पिछले 24 घंटे में यहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री पर पहुंच गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान
वहीं अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है, जो इस प्रकार है. चूरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है. संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा। करौली में न्यूनतम पारा 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.
16 जिलों के लिए जारी कोल्डवेव का अलर्ट
मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 दिसंबर के लिए पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर , अलवर और भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान के झुंझुनू और सीकर लिए कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया. है.
10 से 12 दिसंबर के बीच पड़ेगी कड़ाके की ठंड
इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 से 12 दिसंबर के बीच उत्तरी इलाकों तथा शेखावाटी क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इस दौरान यहां न्यूनतम तापमान 6 से 3 डिग्री के बीच जाने की आशंका जताई गई है. कोल्डवेव की चेतावनी को देखते हुए बच्चों और बुर्जुगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टर्स समिट का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 32 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा